
गुड़गांव :- गुड़गांव के सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत के बाद भर्ती हुई युवती से दुष्कर्म की बात सामने आई है। युवती ने कई दिन बाद होश में आने पर परिजनों से लिखकर व इशारे से शारीरिक उत्पीड़न होने की बात कही है। सुशांत लोक थाना पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया।
डीसीपी ईस्ट मकसूद अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल का रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली हैं। युवती की हालत ठीक नहीं होने के कारण बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। युवती का मेडिकल कराया जाएगा। मूलरूप से महेंद्रगढ़ निवासी 21 वर्षीय युवती को टीबी है। उसे 21 अक्टूबर को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा। युवती के पिता ने बताया कि मंगलवार को युवती को होश आया था। चिकित्सकों के निर्देश पर जब वह युवती से मिलने गए तो उसने लिखकर व इशारों में बताया कि उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न हुआ है। युवती ने विकास नामक युवक के द्वारा शारीरिक उत्पीड़न करने की बात बताई है।
इस पर युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच वारदात होने की बात कही है। डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी विकास अस्पताल का कर्मचारी है या नहीं, इस बारे में अभी पुलिस पता नहीं कर पाई है।