
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हरकतें लगातार बढ़ रही है। सीमा पार पाकिस्तान से आतंकी व घुसपैठिए लगातार भारतीय सीमा में चोरी छिपे प्रवेश कर रहे हैं वहीं ज्यादातर मामलों में नशे की तस्करी भी सामने आ रही है। आज गुरुवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त आपरेशन में जम्मू के रियासी जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। वहीं इस समय कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल भी राज्य की स्थिति को जानने के लिए पहुंचा हुआ है।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये जॉइंट आपरेशन बुधवार और गुरुवार को किया गया। भारतीय सेना ने चट्टान के नीचे छिपाकर रखे हथियारों में एक एके-47, एक एसएल राइफल, 303 बोर राइफल, दो चाइनीज पिस्टल, चार यूबीजीएल ग्रेनेड्स का जखीरा जब्त किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने हथियार मिलने वाली जगह पर छानबीन की है और अन्य टीमें भी गहन जांच पड़ताल कर रही हैं। सेना का मानना है कि जरूर आतंकी कोई हमले की फिराक में थे। उन्होंने यहां हथियारों को जमा कर रखा था।